अकोला, महाराष्ट्र शनिवार 23 जनवरी को पुलिस कार्यवाही में 06 गोवंश को जीवदान मिला! गोवंश को निर्दयता से बांधकर ठुस ठुस कर गाडी मे भरा गया था. अकोला, रामदासपेठ पोलीस स्टेशन की कार्यवाही मे 06 गोवंश को मिला जीवनदान, अकोला कत्तल के लिये ले जाया जा रहा था. छोटा वाहन जिसमे 06 गोवंश भरा था.06 गाय को जप्त किया गया है.
उपरोक्त सभी गोवंश को लाने का, उपचार का तथा संगोपन का दायित्व आदर्श गोसेवा एवं अनुसंधान प्रकल्प तथा आदी जीन युवक चॅरिटेबल ट्रस्ट मुंबई ने स्वीकार किया है!
विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा विभाग के प्रमुख उमेश चंद्र पोरवाल ने रामदास पेठ पुलिस प्रशासन का और गोसेवक बंधुओं का बहुत बहुत अभिनंदन ज्ञापित किया है. उन्होंने सभी धर्मप्रेमीयों को गोसेवा में योगदान का नम्र आवाहन किया है.