फॉलो करें

अखिल असम अल्पसंख्यक छात्र संगठन अमसू का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न।

59 Views
कोकराझार, 10 फ़रवरी। कोकराझार जिले के फकीराग्राम मे स्थित शहीद वेदी के पास सामुदायिक हॉल में अखिल असम अल्पसंख्यक छात्र संगठन अमसू का शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया सुबह संगठन का झंडा अमसू के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल बादशाह नें झंदा फहराया इसके साथ की जिला और आंचलिक के कई झंडा फहराया गया इसके बाद अमसू के केंद्रीय समिति के सह सचिव अमीनुल इस्लाम नें सहीद बेदी मे फूल अर्पण किया इसके बाद सभी कार्यकार्तायो नें फूल अर्पण किया, इसके बाद एक सांस्कृतिक कार्यकर्म का आयोजन किया गया यहां बिभिन्न कालाकारों नें प्रदरसन किया इसके बाद एक आम सभा का आयोजन आमसू के केंद्रीय समिति के अध्यक्ष राजुल करीम सरकार के अध्ययता मे आयोजित किया गया इस सभा को सम्बोधित करते हुवे  केंद्रीय अध्यक्ष रेजाउल करीम सरकार ने कहा कि आमसू  अपनी स्थापना के समय से ही अल्पसंख्यकों की आवाज उठाता रहा है और आगे भी उठाता रहेगा।  शपथ ग्रहण समारोह में शादिया से धुबरी तक के आमसू के  कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और यहां अमसु के केंद्रीय समिति के  सदस्यों का सप्तग्रहण हुवा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल