फॉलो करें

अखिल असम आदिवासी छात्र संस्था (आसा) ने अपना 27 वाॅ स्थापना दिवस का किया पालन ।

136 Views
दुमदुमा 3 प्रेरणा भारती जुलाई :  दुमदुमा नगर खेल मैदान में  स्वर्गीय दिलेश्वर तांती समन्वय क्षेत्र में एक दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत अखिल असम  आदिवासी छात्र संस्था (आसा) ने अपना 27 वाॅ स्थापना दिवस का किया पालन किया गया ।आसा के तिनसुकिया जिला समिति के सौजन्य तथा समूह आंचलिक समिति व दुमदुमा के लोगों के सहयोग से आयोजित स्थापना दिवस के कार्यक्रम में  सुबह झंडोत्तलन, स्मृति तर्पण ,सांस्कृतिक शोभायात्रा, आम सभा, शाम से आमंत्रित कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन  की गई । शोभा यात्रा में आदिवासी जनक गोष्टी के अंतर्गत रहे विभिन्न जाति उपजाति लोगों द्वारा अपने परिधानों के साथ नगर की परिक्रमा की ।आम सभा का संचालन आयोजन कमेटी के अध्यक्ष जोसेफ बडिंग ने किया ।इस सभा में आसा केन्द्रीय सभापति प्रदीप नाग ,राज्य के श्रम चाय जनजाति मंत्री संजय किसान सहित राज्य के विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न दल संगठनों के नेताओं ने  भाग लिया। आम सभा, स्मृति ग्रंथ विमोचन, पुरस्कार वितरण की गई । आसान के स्थापना दिवस पर चाय जनजाति के ज्वलंत मुद्दों के अलावा आदिवासी जन समूह के सर्वागीण विकास,मौलिक अधिकार आदि  पर चर्चा की गई।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल