71 Views
गुवाहाटी, 12 जुलाई (हि.स.)। मौसम विज्ञान ने राज्य के सभी जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। दो जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है।
गुवाहाटी के बोरझार स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को चेतावनी जारी कि अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के सभी जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने तथा छिटपुट एवं मध्यम स्तर की बारिश होगी। मौसम विभाग ने दो जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कई जगह वज्रपात की भी आशंका जताई है।
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि बारिश से कई स्थानों पर जलभराव होने से यातायात प्रभावित हो सकता है, जबकि नदियों में बाढ़ आ सकती है। बारिश के चलते बिजली आपूर्ति भी बाधित हो सकती है और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की भी आशंका है।