67 Views
सिलचर में रानी सती दादी जी के पंचदिवसीय प्राणप्रतिष्ठा उत्सव में अग्रवाल जाग्रति मंच ने हर दिन दोपहर के खाने पर सेवा प्रदान की। जागृति मंच की तरफ से रानी सती दादी के मंदिर में गद्दे , एयरकंडीशनर दिया गया और दादी जी को छप्पन भोग लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
मंच की हर महिला ने इस उत्सव में हर वक्त सेवा प्रदान करने मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अध्यक्ष ऋतु अग्रवाल सचिव मनीषा गोयल कोषाध्यक्ष श्वेता अग्रवाल सहित सभी महिलाओं ने रानी सति मंदिर में पांचों दिन सेवारत रहीं। टृस्ट के पदाधिकारियों ने धन्यवाद दिया।
अध्यक्ष ऋतु अग्रवाल ने बताया कि अगस्त माह में पुरषोत्तम महीने के समय चार दिन हनुमान चालीसा पाठ सुंदरकांड पाठ आदि कार्यक्रम नृसिंह अखाङा में करने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है।