अग्रवाल जाग्रति मंच ने तरनी मोहन दास लश्कर अकादमी में गणतंत्र दिवस मनाया.आचार्य मोनिका बट्ट ने मंच सदस्यों का अभिनंदन किया तथा आभार व्यक्त किया जो बच्चों को स्कूली सामान तथा चाकलेट वितरित की.
नवनिर्वाचित अध्यक्ष हीरा अग्रवाल, सचिव कविता बगङिया, कोषाध्यक्ष खुशबू जालान, अंजू बंसल, सरोज अग्रवाल, ऋतु अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, नीशा सराफ, मोहिनी अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, दीपा एवं ममता बजाज ने छात्रों को उपहार भेंट किए.
समस्त कार्यक्रम में कोविद प्रोटोकॉल का पालन किया गया.अध्यक्ष हीरा अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में मंच धारावाहिक रूप से जनहित में सेवा कार्य करता रहेगा.