36 Views
धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अग्रवाल जाग्रति मंच ने राणी सती मंदिर में भगवान् राधाकृष्ण का पूजन करने के बाद अग्रवाल समाज की बहू बेटियों एवं बच्चों के साथ नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया। सभी अपने अपने लड्डू गोपालों को लेकर गीत संगीत के साथ झुलाया। भजन गीतों के साथ नृत्य भी किया गया।
नंद वासुदेव देवकी सहित अन्य पात्रों की भूमिका मंच की महिलाओं ने संजीदगी से अदा करते हुए नंदोत्सव पर्व मनाया।
जन संपर्क अधिकारी बबीता अग्रवाल ने बताया कि नंदोत्सव मनाने के बाद आरती की गई तथा उपहार मिठाई बधाई एवं हांडी का माखन मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया। हालांकि काफी महिलाओं के लिए सभी प्रबंध एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी लेकिन आशा के अनुरूप उपस्थिति कुछ कम जरूर रही लेकिन कार्यक्रम सफल रहा।
अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने सभी आमंत्रित महिलाओं का अभिनंदन किया। वरिष्ठ माताओं ने अग्रवाल जाग्रति मंच की सदस्यों की प्रशंसा की।