14 Views
नरसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल के भंडारा संयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल सचिव विकास सारदा के द्वारा धर्मपरायण राममूर्ति बिसनलाल सुनील अग्रवाल द्वारा अमावस्या के दिन श्याम भंडारा लगाया गया। मदन सिंघल सांवरमल काबरा रामगोपाल बजाज अजय बगङा गोरधन डागा देवराज शर्मा
अजेश मिश्रा सहित कई भक्तों ने सेवा प्रदान की।
श्री अग्रवाल ने राममूर्ति बिसनलाल सुनील अग्रवाल परिवार का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अनेक भंडारा लगाया।
पूर्णिमा अमावस्या को भंडारा एवं एकादशी को कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
अग्रवाल परिवार ने नरसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल का धन्यवाद ज्ञापित किया।