212 Views
श्री नरसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल सचिव विकास सारदा भंडारा संयोजक तथा आज के भंडारा आयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल ने अपने पुत्र एवं पुत्रवधु अजय श्वेता अग्रवाल की शादी की सालगिरह पर अन्नपूर्णा सेवा के तहत श्याम भंडारा आयोजित किया जिसमें विशेष आमंत्रित मेहमानों एवं बङी संख्या में महिलाओं ने एक हजार से अधिक भक्तों को खीर पुङी का महाप्रसाद वितरित किया।
उसके बाद पंडित विजय शंकर पांडेय ने विधिवत पूजन करवाया। उपस्थित मेहमानों की उपस्थिति में केक काटकर शादी की सालगिरह पर श्वेता अजय अग्रवाल को शुभकामनाएं उपहार एवं आशीर्वाद प्रदान किया गया।
सभी मेहमानों को तिलक लगाकर सम्मानित किया तथा सभी के लिए दोपहर भोज में महाप्रसाद खिलाया गया।
जन्म दिन एवं शादी की सालगिरह पर ऐसे धार्मिक आयोजन करने से युवा पीढ़ी में समाज एवं धर्म के अनुसार कार्यक्रम करने की प्रेरणा मिलेगी। गिरजा शंकर अग्रवाल ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।