गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में अग्रवाल सेवा समिति तथा रोटरी कल्ब के संयुक्त उद्योग से लगभग 1500 लोगों को अन्नपूर्णा घाट स्थित रोटरी कल्ब परिसर में खिचड़ी खिलाई.
दोनों संस्थानों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने लगातार तीन घंटे सेवा प्रदान की.दक्षिण असम के पुलिस उप महानिरीक्षक दिलीप कुमार दे ने उपस्थित होकर सेवा करने वाले सदस्यों की मुक्त कंठ प्रशंसा की.
कोराना प्रोटोकॉल का पालन किया गया लेकिन आशा से कम लोग खाने में आये, इसलिए देर शाम तक लोगों को खाना खिलाया गया.