फॉलो करें

अग्रवाल सेवा समिति ने मूर्ति विसर्जन में दस हजार लोगों को पानी पिलाया

38 Views

अग्रवाल सेवा समिति महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों पर चलते हुए 1993 में शिलचर में जलसेवा आरंभ की। आज अनेक संगठन जलसेवा प्रदान करने लगे हैं लेकिन अग्रवाल सेवा समिति जहाँ भी जरूरत होती है वही जलसेवा शिविर लगाया जा रहा है। सप्त्मी अष्टमी नवमी को हेलाकांडी रोड में शैलेश पाटोदिया अमित गोयल सहित आसपास के अग्रवालों ने सेवा प्रदान की।  विजय दशमी को सैंकड़ों मूर्तियों के विसर्जन में शंभु क्याल संजीव बगङिया टीम ने दोपहर से अर्ध रात्रि तक लगभग दस हजार दर्शनार्थियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया। वरिष्ठ सदस्य गिरजा शंकर अग्रवाल विजय कुमार सौरभ सरावगी मदन सिंघल सहित कई लोगों ने शिविर का निरिक्षण किया तथा युवाओं को प्रोत्साहन दिया। जलसेवा शिविर में किशोरों ने भी दिनभर सेवा प्रदान की   अनेक संगठन जलसेवा शिविर लगाकर सेवा प्रदान की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

फकीराग्राम मुंसिपल बोर्ड मे जनतायो का भीड़, फकीराग्राम मुंसिपल बोर्ड पीएमवाई और एनयुएलएम आदि आँचनी (योजना ) रूपान नहीं कर सकता – फकीराग्राम मुंसिपल बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार शर्मा

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल