फॉलो करें

अजय राय के बयान से चिढ़े अखिलेश यादव, कांग्रेस पर बरसे, गठबंधन को लेकर कही ये बात

28 Views

नई दिल्ली. पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही विपक्षी इंडिया गठबंधन बिखरता नजर आ रहा है. मध्य प्रदेश में गठबंधन के तहत सीटें न मिलने से नाराज समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पता होता कि गठबंधन विधानसभा स्तर पर नहीं है तो वे उनसे मिलने ही नहीं जाते। उन्होंने आगे कहा कि अगर गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए होगा तो उस पर विचार किया जाएगा. इस दौरान अखिलेश यादव कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से बहुत ज्यादा खफा नजर आए और उनका बिना नाम लिए ‘चिरकुट नेता’ बता दिया.

दरअसल, बुधवार को समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 22 और प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया. इस पर जब मीडिया ने अखिलेश यादव से विपक्षी ‘I.N.D.I.A.’ गठबंधन में शामिल होने के बावजूद मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने का सवाल पूछा तो वे कांग्रेस पर बरस पड़े. उन्होंने कहा कि हाल में मध्य प्रदेश के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई थी और सपा के लोगों से बातचीत की थी. उन्होंने कहा, ‘उस बैठक में सपा नेताओं ने मध्य प्रदेश में अपनी पार्टी के पिछले प्रदर्शन के बारे में बताया था. उस वक्त उन्हें आश्वासन दिया गया था कि गठबंधन के तहत सपा को 6 सीट देने पर विचार किया जाएगा. लेकिन जब प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए तो समाजवादी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई.’ उन्होंने कहा कि अगर यह बात उन्हें पता होती तो वे उस बैठक में ही नहीं जाते.

अखिलेश यादव ने कहा कि अगर उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश में गठबंधन नहीं है तो हमें स्वीकार हैं. अगर गठबंधन लोकसभा स्तर पर है तो इस पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जैसा व्यवहार समाजवादी पार्टी के साथ होगा वैसा ही व्यवहार यूपी में कांग्रेस के साथ होगा. इस दौरान उन्होंने अजय राय पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अपने चिरकुट नेताओं से हमारी पार्टी के बारे में न बुलवाए.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

फकीराग्राम मुंसिपल बोर्ड मे जनतायो का भीड़, फकीराग्राम मुंसिपल बोर्ड पीएमवाई और एनयुएलएम आदि आँचनी (योजना ) रूपान नहीं कर सकता – फकीराग्राम मुंसिपल बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार शर्मा

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल