18 Views
प्रे.स. सिलचर 25 दिसंबर – भाजपा के जिला संयोजक सामाजिक एवं वाणिज्यिक कोष संयोजक पवन राठी के नेतृत्व मे वार्ड नं 22 अंबिका पट्टी चोरंगी मे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के 100 वें जन्मदिन पर सुशासन दिवस मनाया गया। मूर्ति पर पूष्पांजलि अर्पित की गई।
सोमा दे, विष्णु पुरकायस्थ बुथ अध्यक्ष चौधरी रुबी बर्धन तापन चौधरी विक्रम दुषाद एवं अन्य ने पूजा अर्चना की।
शिलचर शहर मे भाजपा मुख्यालय सहित जगह जगह शुसासन दिवस मनाया जा रहा है। कछार सहित संपूर्ण बराकघाटी मे छोटे छोटे अनेक कार्यक्रम आयोजित किया गया है।