2 Views
प्रे.सं.लखीपुर: आज सुबह लगभग दस बजे के करीब एन एच ३७ पर लखीपुर के घंटाग्राम के पास मछली का दाना लेकर शिलचर से लखीपुर की ओर अत्यधिक बेग के चलते अनियंत्रित होकर ए एस ११ डी सी ८३०८ नं के एक डी आई ट्रक ने सड़क के किनारे में खड़े एम एन ०१ ,५६३८नं का एक बड़ी ट्रक का पिछले हिस्से में जबरदस्त टक्कर लगने के कारण डि आइ चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार और किसी का घायल होने की संभावना नहीं है।