नई दिल्ली. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ब्रेक के तहत टीम इंडिया से बाहर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में विराट ने बीसीसीआई से आराम मांगा था. सीरीज के बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों में कोहली खेलेंगे या नहीं, अभी इसपर कुछ भी नहीं कहा जा सकता.
साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने हाल में अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि विराट दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. इसलिए वह क्रिकेट से दूर हैं और वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. लेकिन डिविलियर्स अपने इस बयान से अब पलट गए हैं. डिविलियर्स का कहना है कि उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई है, इसलिए वह फैंस से माफी मांगते हैं. क्योंकि उन्होंने फैंस को विराट-अनुष्का मामले में गलत खबर दी.
अनुष्का की प्रेग्नेंसी वाली खबर को उस समय लोगों ने सच मान ली जब डिविलियर्स ने सामने आकर कहा था कि विराट दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. लेकिन अब डिविलियर्स ही कह रहे हैं कि उन्होंने गलत जानकारी दी थी.