फॉलो करें

अन्नदानम कार्यक्रम के तहत मोनिहारखाल बागान में 500 लोगों को भोजन करवाया

75 Views
शिलचर 10 मार्च :को श्री साधुमार्गी जैन संघ,समता महिला मंडल, समता युवा संघ, सिलचर, द्वारा महत्तम महोत्सव के उपलक्ष में अन्नदानम का कार्यक्रम मोनिहारखाल बागान में आयोजित किया गया जिसमे लगभग ५०० जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। श्री साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सांड,मंत्री प्रकाश चंद सुराना,महिला मंडल कि अध्यक्षा सुनीता गुलगुलिया,मंत्री आरती सोनावत, युवा संघ अध्यक्ष नरेंद्र सेठिया सहित तीनों इकाइयों के लगभग 25 सदस्यों ने मोनिहारखाल बागान जाकर बगान श्रमिकों को खिलाने में मदद की।   इस उपलक्ष में  तन मन  धन से समर्पित संघ सदस्यों के  सहयोग के  लिए एवम बागान मालिक व आधिकारिक गण,विशेष कर राकेश हीरावत के सराहनीय सहयोग के लिए श्री संघ अध्यक्ष विजय कुमार सांड ने सभी को   अशेष धन्यवाद प्रदान किया  श्री साधुमार्गी संघ के मंत्री प्रकाश चंद सुराना ने बताया कि हमारा संघ के तीनो इकाइयों धार्मिक कार्यों के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी तत्पर रहता है, अन्नदानम,कैंसर हॉस्पिटल में हर हफ्ते रक्त दान, चिकित्सा शिविर सहित अनेकों  सामाजिक कार्यक्रम संघ द्वारा किया जा रहा है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल