फॉलो करें

अरुणाचल प्रदेश के तेजू में आइटीबीपी स्वच्छता ही सेवा के साथ कई कार्यक्रम आयोजित।

93 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 5 अक्टूबर : अरुणाचल प्रदेश के तेजू में  भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के  25 वीं वाहिनी में लाल बहादुर संस्थान से आए आई ए एस प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा भ्रमण किया गया। इस अवसर पर OJAS कार्यक्रम के अंतर्गत “एक घंटा मिट्टी के साथ” थीम पर एवं “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का आयोजन वाहिनी के सेनानी  टी.एस. मंगंग के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों तथा वाहिनी में उपस्थित सभी हिमवीर एवं हिमवीरांगनाओ द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न खेल कूद- फुटबॉल, वॉलीबॉल एवं रस्सा- कसी जैसी गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया। कार्यक्रम का समापन वाहिनी के उप सेनानी/जीडी हरि गोविंद सिंह यादव,  तथा सहायक सेनानी/जीडी गिरीश सिंह फरसवान के सहयोग से संपन्न हुआ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल