अरुणाचल प्रदेश के नामसाईं में सीआरपीएफ ने सोलर लाइट लगाई।

0
8

सीआरपीएफ की 186 वीं बटालियन का नागरिक सहायता कार्यक्रम

सीआरपीएफ की 186 वी बटालियन की ए समवाय के द्वारा शुक्रवार दिनांक 17 मार्च को नामसाई जिले के आदिनिग्रो गांव में सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आदिनीग्रो पियोंग, नामपोंग, निग्रो चाराली एवं आस-पास के ग्रामीण वासियों को नामसाई-पियोंग मुख्य सड़क पर रोशनी की अभाव के कारण ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ता था। जिस पर 186 वाहिनी के रि पु बल के कमांडेंट  जनार्दन उपाध्याय के निर्देशानुसार नामसाई- पियोंग मुख्य सड़क पर आदिनिग्रो गांव मार्केट एवं सार्वजनिक स्थान पर अत्याधुनिक सोलर लाइट लगाई गई है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  मिस हगे नारी (Hage Nari) सर्किल ऑफिसर, लथाओ एवं गांव बूढ़ा, नामपोंग चाऊ केम होपक, गांव बूढ़ा आदिनीग्रो बलराम  एवं प्रधानाध्यापक आदिनीग्रो माध्यमिक विद्यालय  कृष्ण चंद्र बोरा ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि सीआरपीएफ स्थानीय लोगों के सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहती और इनके द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाया जा रहा है। इस प्रकार नागरिक सहायता कार्यक्रम सीआरपीएफ और स्थानीय नागरिकों के बीच सौहार्दपूर्ण और सुखद संबंध स्थापित करता है। इस कार्यक्रम में विपिन कुमार सिंह वर्तमान कमांडेंट (AOL), संदीप शर्मा सेकेंड- इन- कमांड, जोगिंदर सिंह उपकमांडेंट, विश्वदीप कपिल उपकमांडेंट, हरिशंकर शर्मा सहायक कमांडेंट और कर्पूर बाबला सहायक कमांडेंट 186 बटालियन और प्रधानाचार्य महाबोधी कॉलेज, प्रधानाचार्य आदिनिग्रो माध्यमिक विद्यालय और अन्य अधीनस्थ अधिकारियों एवं 186 बटालियन के जवानों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here