असम की जनता मिजोरम को छूट देने के विरुद्ध, आर्थिक नाकेबंदी जारी रहेगी, ट्रकों पर हमला तोड़फोड़

0
140
असम की जनता मिजोरम को छूट देने के विरुद्ध, आर्थिक नाकेबंदी जारी रहेगी, ट्रकों पर हमला तोड़फोड़
 असम-मिजोरम सीमा के लैलापुर में आज शाम को क्षूव्ध लोगों ने दो वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जब वे मिजोरम की ओर बढ़ने लगे। असम के दो मंत्री अशोक सिंघल एवं परिमल शुक्लबैद्य ने आज शाम लैलापुर पहुंचे और माल से लदे ट्रकों को मिजोरम की ओर ले जाना शुरू किया।  दोनों मंत्रियों ने ट्रक चालक समिति के सदस्यों के साथ बातचीत शुरू की तब क्षुव्ध लोगों ने पथराव शुरू कर दिया और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। स्थानीय लोगों ने ट्रकों की आवाजाही रोक दी।
हमले की आशंका से कम से कम 15 ट्रक शिलचर की ओर वापस लौट गए। लेकिन मंत्रियों ने दावा किया कि कोई नाकाबंदी नहीं है और स्थिति सामान्य है।
उल्लेखनीय है कि, दोनों राज्यों के सीमा विवाद को लेकर 26 जुलाई को लायलापुर सीमा क्षेत्र में मिजोरम से गोलीबारी में असम के छह पुलिसकर्मी एवं एक नागरिक की मौत हो गयी थी। इसके बाद काछाड़
जिले के असम-मिजोरम सीमा पर लायलापुर के स्थानीय लोगों ने आर्थिक नाकेबंदी की थी।
शुक्रवार को हैलाकंदी में भी मिजोरम जाने वाले शराब की दो गाड़ियों को क्षुब्ध लोगों ने तोड़फोड़ किया था। अपुष्ट सूत्रों से प्राप्त समाचार के अनुसार लोगों ने पुलिस की गाड़ी के ऊपर भी हमला किया और तोड़फोड़ किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here