असम की पहली पीएमएवाई-सीएलएसएस योजना के लिए किया गया भूमि पूजन

0
383

सिलचर, 21 फरवरी । सिलचर बाइपास के पास असम की पहली पीएमएवाई-सीएलएसएस योजना के लिए भूमि पूजन किया गया गया। सिलचर के सांसद डॉ. राजदीप रॉय बतौर मुख्य अतिथि भूमि पूजन किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक दिलीप कुमार पाल, कछार जिला परिषद के अध्यक्ष अमिताभ राय, भाजपा के सांगठनिक महासचिव ( बराक घाटी ) नित्य भूषण डे, सिलचर डवलेपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन मंजुल देव सहित इस योजना को पूर्ण करने में जुटी ‘एडवांटेज रियलिटी’ रविंदर गुलगुलिया, स्वरुप कांति सिन्हा, सुनील मोहता सहित गुवाहाटी से आए पीएमएवाई विभाग के अनेक अधिकारी मौजूद रहे। ज्ञातव्य हो कि हर व्यक्ति का यह सपना होता है, कि उसका खुद का अपना घर हो। इस सपने को साकार करने के लिए लोग काफी कुछ करते हैं। घर के खर्च ज्यादा और आमदनी कम होने के कारण कुछ परिवारों के लिए यह सपना मात्र सपना बनकर ही रह जाता है। ऐसे परिवारों के सपनों को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) किसी वरदान से कम नहीं है।

प्रधानमंत्री का भी यही सपना है अंतिम व्यक्ति तक इस सुविधा का लाभ मिले। प्रधानमंत्री के सपने साकार करने के लिए ‘एडवांटेज रियलिटी’ आगे आया है। कुल 192 लोगो को इसका लाभ मिलेगा। सांसद राजदीप ने अपने संबोधन में इस पहल की सराहना की। कहा वह चाहेंगे कि हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा किया जा सके। बन रहे फ्लैट मौजूदा ज़रूरत के हिसाब से सुविधाजनक होगा। अन्य अतिथियों ने भी इस पहल की सराहना की। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत कमजोर आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और लोअर इनकम ग्रुप (एलआईजी) को मिलने वाली क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (ब्याज सब्सिडी) का फायदा उठाया जा सकता है। मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सबके लिए घर-2022 के तहत सरकार ने सीएलएसएस शुरू की थी। बराक घाटी के सिलचर में भी इस योजना का लाभ लोग उठा पाएंगे। घर के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here