40 Views
गोलाघाट (असम), 14 अक्टूबर (हि.स.)। आज असम के पहले क्षेत्रीय राजनीतिक दल असम गण परिषद (अगप) के 39वें स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य भर के अगप के कार्यालयों में समारोह का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस समारोह पार्टी के जन्मस्थान गोलाघाट में केंद्रीय रूप से आयोजित किया जा रहा है। यह गोलाघाट के समन्वय क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है।कार्यक्रम का उद्घाटन अगप नेताओं ने सुबह आठखेलिया नामघर में दीप जलाकर की। इसके बाद सुबह 10 बजे से शहीद तर्पण और नेताओं को श्रद्धांजलि और 11 बजे से खुली सभाएं आयोजित की गई। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा असम सरकार के मंत्री अतुल बोरा, पार्टी के उपाध्यक्ष तथा असम सरकार के मंत्री केशव महंत एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता फणिभूषण चौधरी के साथ ही बड़ी संख्या में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।