
असम चाय जनगोष्टी जातीय महासभा तिनसुकिया जिला समिति ने आज संवादाता सम्मेलन कर असम सरकार के चाय जनजाति कल्याण मंत्री संजय किसान के ऊपर लग रहे आरोपों का खंडन किया। आये दिन नये नये खुलासे हो रहे हैं। मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व मंत्री के प्रति राजीव माझी नामक व्यक्ति ने सनसनीखेज खुलासा किया था। जातीय परिषद के द्वारा संजय किसान के ऊपर आरोप मंडित किया था। असम चाय जनगोष्टी जातीय महासभा के सभापति अनुज तिर्की ने कहा कि मंत्री किसान को षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है, अगर किसी को किसी भी दुर्नीति का प्रमाण है तो मुख्यमंत्री के समक्ष पेश कर उचित कार्रवाई का मांग करें। उन्हें बार-बार मानसिक तौर पर उत्पीड़न किया जा रहा है । हमारे चाय जनगोष्टी के असम सरकार में वर्तमान एक ही कैबिनेट मंत्री है। तिर्की ने बताया मंत्री किसान को दुमदुमा से चुनाव लड़ाने की कोशिश की जा रही थी पर उन्होंने दुमदुमा से लड़ने का मना किए जाने के बाद उनके विरोधी उनको षड्यंत्र के तहत फसाने में जुटे हुए हैं। तिर्की ने असम सरकार से मांग की है कि सदिया ट्राईबल बेल्ट में चाय जनगोष्ठी का नाम ना होना आश्चर्य की बात है। अगर मंत्री संजय किसान के ऊपर बार बार मानसिक रूप से उत्पीड़न किया जाएगा तो हम लोग चुप नही रहेंगे। सभी चाय जनजाति के संगठन मिल कर समय आने पर माकूल जबाब दिया जाएगा ।