फॉलो करें

असम चाय जनगोष्ठी जातीय महासभा ने मंत्री  संजय किसान पर लग रहे आरोप का किया बचाव 

56 Views
असम चाय जनगोष्ठी जातीय महासभा ने मंत्री  संजय किसान पर लग रहे आरोप का किया बचाव
असम चाय जनगोष्टी जातीय महासभा तिनसुकिया जिला समिति ने आज संवादाता सम्मेलन कर असम सरकार के  चाय जनजाति कल्याण मंत्री संजय किसान के ऊपर लग रहे आरोपों का खंडन किया। आये दिन नये नये खुलासे हो रहे हैं। मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व मंत्री के प्रति राजीव माझी नामक व्यक्ति ने सनसनीखेज खुलासा किया था। जातीय परिषद के द्वारा  संजय किसान के ऊपर आरोप मंडित किया था। असम चाय जनगोष्टी जातीय महासभा के सभापति अनुज तिर्की ने कहा कि मंत्री किसान को षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है, अगर किसी को किसी भी दुर्नीति का प्रमाण है तो मुख्यमंत्री के समक्ष पेश कर उचित कार्रवाई का मांग करें। उन्हें बार-बार मानसिक तौर पर उत्पीड़न  किया जा रहा है । हमारे चाय जनगोष्टी के असम सरकार में वर्तमान एक ही कैबिनेट मंत्री है। तिर्की ने बताया मंत्री किसान को दुमदुमा से चुनाव लड़ाने की कोशिश की जा रही थी पर उन्होंने दुमदुमा से लड़ने का मना किए जाने के बाद उनके विरोधी उनको षड्यंत्र के तहत फसाने में जुटे हुए हैं। तिर्की ने असम सरकार से मांग की है कि सदिया ट्राईबल बेल्ट में चाय जनगोष्ठी का नाम ना होना आश्चर्य की बात है। अगर मंत्री संजय किसान के ऊपर बार बार मानसिक रूप से उत्पीड़न किया जाएगा तो हम लोग चुप नही रहेंगे। सभी  चाय जनजाति के संगठन  मिल कर समय आने पर माकूल जबाब दिया जाएगा ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल