115 Views
गुवाहाटी 7 जुलाई: असम तैराकी संघ की पहल के तहत आज से 9 जुलाई तक 30वीं आसाम एकुवेटिक चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया । अखिल असम आधार पर आयोजित आंतःजिला प्रतियोगिता गुवाहाटी सरूसजई में डॉ जाकिर हुसैन एकुवेटिक काम्प्लेक्स परिसर में प्रांत 8 बजे प्रारम्भ हुआ । अखिल भारतीय तैराकी संघ के उपाध्यक्ष और असम तैराकी संघ के सचिव भास्कर रंजन दास ने दीपक जलाकर
प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। असम तैराकी संघ का अध्यक्ष रंजीत बुरागोहाइ ने संघ का
झंडा फहराया। इछ अवसर पर आसाम तैराकी संघ के उपाध्यक्ष देब हजारिका,जदु गोगोई प्रमुख लोगों ने भाग लिया। असम के सभी
जिलों से पांच सौ से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं ।
टूर्नामेंट में चाव जूनियर, जूनियर, सिनियर सहित डाइविंग और वाटर पोल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं । प्रतियोगिता का आयोजन फिना नियमों के अनुसार किया जाएगा, एक प्रतियोगी कुल पांच स्पर्धाओं में भाग ले सकेगा।