43 Views
कोकराझार 11 जुलाई। कोकराझार जिले के गोसाईगाँव महकमे के अंतर्गत असम पश्चिम बंगाल सीमावर्ती सुमल्टापू पुलिस चौकी के अंतर्गत सुमल्टापू पीजीआर गांव मे आज दिन के लगभग 1:00 बजे गांव वालों ने ड्रक्स के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर सिमल्टापू पुलिस को सोप दिया। युवक दोनों की पहचान सुमल्टापू गांव के निवासी हारानूर इस्लाम (20) और रफीकुल इस्लाम (22) के रूप मे हुवा है। पुलिस ने युवक के पास से AS 01 – AJ 7671 नंबर का एक सुफ्ट गाड़ी जब्त किया है। पुलिस ने इन युवक के पास से आठ कन्टेनर मे नव ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। पुलिस आरोपी युवको को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार