फॉलो करें

असम प्रदेश यादव महासभा का वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न, बराक घाटी युवा यादव महासभा की नई कमेटी गठित 

48 Views
प्रे.स. बड़खोला, 19 दिसंबर: असम प्रदेश यादव महासभा का दूसरा वार्षिक सम्मेलन जिले के बड़खोला विधानसभा क्षेत्र के डलू टी गार्डन फुटबॉल ग्राउंड और ऑडिटोरियम हॉल में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह दो दिवसीय कार्यक्रम सोमवार को प्रारंभ हुआ और मंगलवार को मुख्य अतिथि और विशेष आमंत्रित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ समापन किया गया।
युवा यादव महासभा की पहल पर हुआ आयोजन
कार्यक्रम का आयोजन बड़खोला और लखीपुर युवा यादव महासभा की पहल पर किया गया। इस दौरान अतिथियों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सरस्वती शिशु निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डोलू के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना और कृष्ण वंदना ने आयोजन में सांस्कृतिक रंग भरा।
सम्मेलन में अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
सम्मेलन में असम प्रदेश युवा यादव महासभा के अध्यक्ष भोला यादव मुख्य अतिथि रहे। साथ ही असम प्रदेश यादव महासभा के पदाधिकारी बिक्रम ग्वाला, सुबचन ग्वाला, जयद्रथ ग्वाला, लालन प्रसाद ग्वाला, राम हरेश ग्वाला, और सरस्वती शिशु निकेतन के प्रधानाचार्य विवेकानंद देब पुरकायस्थ विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
नई कमेटी का गठन
कार्यक्रम के दौरान बड़खोला, उधारबंद, और लखीपुर युवा यादव महासभा की 21 सदस्यीय मंडल कमिटियों का गठन किया गया। इसके साथ ही, असम प्रदेश अध्यक्ष भोला यादव ने रत्नेश्वर ग्वाला को बराक घाटी युवा यादव महासभा का अध्यक्ष नियुक्त करते हुए 51 सदस्यीय कमिटी गठित करने की जिम्मेदारी सौंपी।
समाज की समस्याओं पर चर्चा
सम्मेलन में अतिथियों और वक्ताओं ने यादव समाज की विभिन्न समस्याओं और उनकी मांगों पर गहन चर्चा की। उन्होंने सरकार का ध्यान आकृष्ट करने और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने पर जोर दिया।
भविष्य की योजनाएं
रत्नेश्वर ग्वाला ने अध्यक्ष पद संभालते हुए घोषणा की कि अगले महीने बराक घाटी की मंडल और शाखा कमिटियों को शामिल कर महासभा की विस्तारित कमिटी का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बराक घाटी में 3,200 सदस्य हैं, और उनका लक्ष्य इस संख्या को 32,000 तक पहुंचाने का है।
यह सम्मेलन यादव समाज को संगठित करने, उनके अधिकारों और मांगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा भविष्य की योजनाओं को लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल