फॉलो करें

असम भाजपा विभाजन की ओर अग्रसर

158 Views
प्रे. स. दुमदुमा, 1 अगस्त: नए पुराने विवादों के बीच भाजपा में विभाजन के आसार नजर आने लगे हैं। जिस तरह असम में कांग्रेस के लोकसभा में उत्थान से यह पता चल रहा है कि असम भाजपा के अंदर सब ठीक नहीं है। असम प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व रेल राज्य मंत्री एवं नगांव से चार बार सांसद रहे राजेंन गोहाइ का तिनसुकिया दौरा कई मायनों में एक संकेत दे रहा है। सूत्रों के अनुसार भाजपा के नेतृत्व से नाराज भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंन गोहाइ ने आज तिनसुकिया होटल हिल्टन में   जिला के उन भाजपा नेताओं के साथ बैठक की जो जनसंघ के समय से जुड़े हैं। वर्तमान में अपने आप को पार्टी के मंच पर उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार जल्द ही राजेंन गोहाइ के नेतृत्व में जनसंघ के नीति आदर्श को साथ लेकर एक नए दल के गठन की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों का यह भी कहना है कि इस पार्टी में वे लोग भी शामिल होंगे जो आंचलिकतावादी विचारधारा को लेकर चलते असम गण परिषद में जुड़े हुए थे पर असम गण परिषद के भाजपा के साथ गठबंधन के चलते उनका असम गण परिषद से मोह भंग हो गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंन गोहाइ तिनसुकिया दौरे के दौरान असम के 13 जिलों के नाराज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ थे। तिनसुकिया जिले में कई वरिष्ठ भाजपाइयों ने आज इस बैठक में भाजपा का विकल्प दल गठन करने की चिंता चर्चा में भाग लिया। जिला स्तर के इन नेताओं में कई प्रदेश भाजपा के एवं तिनसुकिया जिला के भाजपा पदाधिकारी रह चुके हैं । आज यह बैठक इस सच्चाई का उजागर कर रही है कि जल्द ही राज्य में भाजपा का विभाजन तय है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल