22 Views
गुवाहाटी, 17 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा नेतृत्व वाली असम सरकार के मंत्रिमंडल की हुई बैठक में आज कई महत्वपूर्ण लिए गए। बैठक के बाद सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने बताया कि असम मंत्रिमंडल की आज हुई बैठक में राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए छुट्टियों की सूची जारी की गई। खिलंजिया (स्थानीय) भूमिहीन परिवारों के पक्ष में भूमि का निपटान किया गया। बैठक में 400 नए स्कूल भवनों की आधारशिला रखने और पूजा समितियों को अनुदान दिये जाने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन निर्णयों का क्रियान्वयन निश्चित रूप से राज्य के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।