असम राज्य ग्रामीण जीविका अभियान के द्वारा भोगाली मेला का आयोजन

0
128
असम राज्य ग्रामीण आजीविका अभियान के काकोपथार उज्जवल मंडल के सौजन्य से 11 व 12 जनवरी को मानखोवा शाखा साहित्य सभा प्रेक्षागृह में भोगाली मेला का आयोजन किया गया है । इस मेले में चारों ग्राम पंचायतें क्रमशः रंगाजान, मनखोवा, कुमसांग और काकोपथार ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आत्म सहायक गुट की महिलाओं द्वारा उत्पादित विभिन्न उत्पाद समान उपलब्ध कराएंगी। इस मेले के आयोजन मे असम राज्यिक ग्रामीण जिविका अभियान की की सह-आर्टिनैट की अनिर्वान सैकिया , पलाशमनि दहोतिया , बी पी एम रंजन दुवारा , जीविका सखी क्रमशः कृष्णमनि मोरान ( रंगाजान गांव पंचायत ) दीपाली नेयोग बर्मन (मानखोवा गांव पंचायत), अंजलि हजारिका ,मृदुस्मिता गायत्री (कुमसांग गांव पंचायत), संगीता चांगमई और इला बरुवा (काकोपथार गांव पंचायत), उज्जवल मंडल संगठन की अध्यक्ष मंजीता नेउग और सचिव केतकी शैकिया ने पहल की है। भोगाली बिहु के व्यवहार में आने वाली स्थानीय वस्तुओं को प्रदर्शित करने व बेचने की व्यवस्था की जाएगी। इस मेला आयोजन का मुख्य उद्देश्य है की कैसे आत्म सहायक समूह में महिलाएं शामिल हो ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here