4 Views
दुमदूमा: अखिल असम विश्वकर्मा विकास मंच तिनसुकिया जिला समिति ने नेशनल हैल्थ मिशन और तिनसुकिया जिला प्रशासन के सहयोग से तिनसुकिया के हिजुगुरी के प्रभात तारा चिल्ड्रन इंग्लिश अकैडमी स्कूल में गत दिनों निशुल्क कोविड-19 वैक्सीन शिविर का सफल आयोजन किया। उक्त शिविर में लगभग 200 लोगों ने कोविड-19 वैक्सीन लगवाया। पूरे कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सुचारू व्यवस्थित उक्त शिविर में 18 से 45 वर्ष और इसके ऊपर उम्र वाले लोगों ने वैक्सीन का पहला तथा दूसरा डोज लिया। उक्त शिविर को सफल बनाने में राजेश लोहार (तिनसुकिया), मुकेश मिश्रा का बड़ा योगदान रहा। इसके अलावा मंच के सचिव राजेश शर्मा, कोषाध्यक्ष नितेश शर्मा एवं प्रेमानंद ठाकुर, अभय शर्मा, अमित शर्मा, संजय शर्मा, पिंटू कुमार शर्मा, जय शर्मा, सुखदेव शर्मा, सूरज विश्वकर्मा सहित अन्य सक्रिय सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई। इस कार्य के लिए समाज बंधुओं ने काफी सराहना की है। उपरोक्त जानकारी दुमदुमा से पवन कुमार शर्मा ने प्रदान की।