असम विस चुनाव में 26 सीटों पर लड़ेगी अगप

0
452
असम विस चुनाव में 26 सीटों पर लड़ेगी अगप

गुवाहाटी, 05 मार्च (हि.स.)। भाजपा गठबंधन में शामिल असम गण परिषद (अगप) असम विधानसभा की 126 सीटों में से 26 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। अगप के अध्यक्ष अतुल बोरा ने भाजपा गठबंधन के तहत मिली 26 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा अभी नहीं की है। माना जा रहा है कि गुवाहाटी में वे उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगे।

गठबंधन के तहत अगप को जो 26 सीटें मिली हैं, उसमें- चबुआ, आमगुरी, टियक, देरगांव, बोकाखात, कलियाबर, रोहा, गुवाहाटी पश्चिम, छयगांव, बोको, ग्वालपाड़ा पूर्व, ग्वालपारा पश्चिम, मानकचार, अभयापुरी उत्तर, अभयापुरी दक्षिण, बंगाईगांव, बरपेटा, भबानीपुर, चेंगा, सरुखेत्री, तेजपुर, अल्गापुर, करीमगंज साउथ, दलगांव, नाउबेचा, जमुनामुख। भाजपा गठबंधन में शामिल यूपीपीएल को भी बोड़ोलैंड इलाके की 08 सीटें मिली है। जल्द ही यूपीपीएल भी अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/सुनीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here