12 Views
फकिराग्राम 20 अप्रेल :- असम साहित्य सभा ने बिहू तथा नव वर्ष को ” आपन दिन ” के रूप में मनाते हुये असम के बिभीन्न शाखा समितियों ने असम निर्माण में भागीदार बने लोगो को समानित किया इसी तर्ज पर फाकिराग्राम शाखा समिति ने भी अपने छेत्र के अवकाश प्राप्त शिक्षक पारस नाथ पांडेय को उनके घर पर आ के असमिया गमझा तथा एक समान पत्र दे कर समानित किया तथा उनके साथ छेत्र कई वरिष्ठ नागरिकों को भी समानित किया ।