दुमदुमा प्रेरणा भारती 15 सितंबर: तिनसुकिया जिला के दुमदुमा नगर के रुपाई बिसाकोपी दस नम्बर अंचल में स्थित आईकनिक प्रि स्कूल के प्रांगण में ईलोरा आर्ट एण्ड क्राफ्ट के अधीन आईकनिक आर्ट एण्ड क्राफ्ट नामक चित्रकला शिक्षा अनुष्ठान आज से आरम्भ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन तिनसुकिया जिला साहित्य सभा के पूर्व सभापति तथा वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन बरूआ ने किया। इससे पूर्व रुपाई साइडिंग की व्योवृद्ध महिला रीना बोरा ने दीप प्रज्वलित किया। इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक मृणाली बोरा मोरान, शिक्षिकाएं , युवा छात्र और उनके माता-पिता शामिल हुए और इसका संचालन आइकॉनिक आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स की समन्वयक डैज़ी डॉली गोगोई ने किया। विशिष्ट अतिथि अर्जुन बरूआ ने चित्रकला के उपयोग और महत्व बारे में अपने विचार रखे। अभिभावक शंकर ज्योति हजारिका ने अपने मन के अनुभव व्यक्त करते हुए वक्तव्य दिया । छोटे बच्चे क्रमशः विहान , दियान , संचिका, नमषी , और अवन्या ने गुरु वन्दना और विष्णु राभा संगीत प्रस्तुत कर खुब तालियां बटोरी । संचालिका मृणाली के धन्यवाद भाषण के साथ हुआ मालूम हो कि उक्त संस्थान में प्राइमरी से आठवीं कक्षा तक बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट की शिक्षा दी जाएगी और अंत में डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।
