फॉलो करें

आईसीएआई के अध्यक्ष सीए रंजीत कुमार अग्रवाल दौरे पर पहुंचे डिब्रूगढ़ डिब्रूगढ़ ब्रांच ( ईआईआरसी ) ने किया भव्य स्वागत..

54 Views
डिब्रूगढ़ ( असम ) , 12 मई , संदीप अग्रवाल
” द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ( आईसीएआई ) के अध्यक्ष सीए रंजीत कुमार अग्रवाल ने गत 11 मई को डिब्रूगढ़ पहुंचें | उनके सम्मान में डिब्रूगढ़ ब्रांच ( ईआईआरसी ) द्वारा एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन शहर के माइजन अंचल स्थित होटल एच. एम .रिसोर्ट में किया गया | कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर अध्यक्ष रंजीत कुमार अग्रवाल एवम उनके साथ पधारें अन्य अतिथियों का बिहू नृत्य प्रदर्शन तथा डिब्रूगढ़ ब्रांच की सदस्या सीए कृतिका देवड़ा पोद्दार और सीए सेवी अग्रवाल द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया | ईआईआरसी के पूर्व अध्यक्ष सीए रवि कुमार पटवा , ईआईआरसी के उपाध्यक्ष सीए विष्णु तुलस्यान , अध्यक्ष सीए संजीब सिंघी ,  आईसीएआई के अध्यक्ष सीए रंजीत कुमार अग्रवाल, डिब्रूगढ़ शाखा के अध्यक्ष सीए प्रतीक पोद्दार, सचिव सीए कृतिका देवड़ा पोद्दार एवम उपाध्यक्ष सीए रौशन अग्रवाल को मंच पर आमंत्रित कर मंचासीन करवाया गया | मंचासीन अतिथियों के करकमलों से भगवान गणपति की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया | आईसीएआई के इस वर्ष ( 2024 – 25 ) के विजन ” दृष्टि ” पर एक वीडियो प्रस्तुत किया  गया | ” यथा दृष्टि तथा सृष्टि ” ( जैसा दृष्टिकोण वैसा अनुभव ) ‘ दृष्टि ‘ पहल में समाहित है | सभी अतिथियों का असमिया फूलाम गमछे , जापी और एक सप्रेम भेंट प्रदान कर सम्मान किया गया | डिब्रूगढ़ ब्रांच ( ईआईआरसी ) के अध्यक्ष सीए प्रतीक पोद्दार ने  स्वागत संबोधन रखते हुए सभी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया | सीए अंकित वर्मा का ” सार्वजनिक एवं सरकारी वित्तीय प्रबंधन समिति” के सदस्य के रूप में सहयोजित किये जाने हेतु सम्मान किया गया | साथ ही “नैतिक मानक बोर्ड” के सदस्य के रूप में सहयोजित किये जाने हेतु सीए महाबीर प्रसाद बगड़िया तथा सीए नवीन कुमार ढंढारिया का भी सम्मान किया गया | कार्यक्रम के दौरान ईआईआरसी के पूर्व अध्यक्ष सीए रवि पटवा , ईआईआरसी के उपाध्यक्ष सीए विष्णु तुलस्यान , अध्यक्ष सीए संजीब सिंघी सहित सीए महाबीर प्रसाद बगड़िया ने भी अपने संबोधन रखे | अपने संबोधन में सीए रंजीत कुमार अग्रवाल ने कहा मुझे आज डिब्रूगढ़ पहुंचकर आप सभी से मिलकर काफी अच्छा लग रहा है | उन्होंने कहा यह हमारे लिए गर्व की बात है कि आज काफी युवा लड़कियां भी सीए प्रोफेशन से जुड़ रही है | साथ ही उन्होंने सीए प्रोफेशन से जुड़ी काफी महत्वपूर्ण बातों पर भी प्रकाश डाला | कार्यक्रम का सफल संचालन सीए दिव्या मोदी और सीए रचिता जैन ने किया | डिब्रूगढ़ ब्रांच के उपाध्यक्ष सीए रौशन अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया | राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल