आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर आयोजित साइकिल रैली का पाठशाला में भव्य स्वागत

0
112
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर आयोजित साइकिल रैली का पाठशाला में भव्य स्वागत
आजादी के 75वें दिवस पर आयोजित,’आजादी का अमृत महोत्सव ‘ एस एस बी 34 जवानो द्वारा तेजपुर और गुवाहाटी से रवाना साइकिल रैली आज पाठशाला के श्रीराम एकेडेमी पहुँचा। यहाँ 64 बटालियन के कमांडेंट नंद किशोर टाम्टा (बरमा) ने भव्य स्वागत किया। नलबारी से बरपेटा प्राय 70 किमी रैली के बीच श्रीराम एकाडेमी में जलपान कराया गया। साथ ही एक छोटा-सा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन किया गया।

कमांडेंट नंद किशोर टाम्टा ने बताया कि एस एस बी 34 जवानो का यह साइकिल रैली असम के श्रीराम पुर होते हुए बंगाल होते हुए दिल्ली अपनी मंजिल तक पहुँचेगा। उन्होने उनको हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। आज शाम यह साइकिल रैली गुवागाछा 27 बटालियन में विश्राम करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here