116 Views
आज शिलचर कछाड़ हाईस्कूल रोड स्थित अशोक वर्मा जी के निवास स्थान पर अशोक वर्मा द्वारा रचित एवं बालार्क प्रकाशन द्वारा प्रकाशित स्व० रुक्मिणी सिंह जी को समर्पित हिन्दी काव्य ‘कुछ पल’ और श्री सौरिन्द्र भट्टाचार्य जी को समर्पित बंगला किताब ‘छोटदेर गल्प’ का विमोचन किया गया। दीप प्रज्ज्वलन में मन्त्र पाठ किया प्रियल सिंह ने।
डॉ सन्तोष रंजन चक्रवर्ती ने इस आयोजन की अध्यक्षता की। उपस्थित कवियों ने कविता पाठ किया वे थे डॉ सन्तोष रंजन चक्रवर्ती, बाबुल नारायण कानू, डा रीता सिंह यादव, राजकुमारी मिश्र, बिन्दु सिंह, चन्द्र कुमार ग्वाला, रीता लोहार और सीमा स्वर्णकार ।
उपरोक्त के अलावा जिन्होंने वक्तव्य रखा वे हैं विनोद सिंह, सुमित्रा सिंह, कल्पना सिंह, सन्नो सिंह । आयोजन के अन्तमें हाल ही में मृत्यु प्राप्त प्रभा भौमिक को याद करते हुए एक मिनट का मौन रख, सभी ने विदेही आत्मा की परम शान्ति व सद्गति की कामना की। उपरोक्त के अलावा आयोजन में उपस्थित थे अशोक कुमार यादव, प्रीतम सिंह और अन्य लोग।