5 Views
गुवाहाटी. बहुप्रतीक्षित नया स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर यानी एसओपी जिसकी प्रतीक्षा सोमवार को हो रही थी, अब उसकी घोषणा मंगलवार को होगी। राज्य में कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए नए एसओपी में बहुत ज्यादा राहत मिलने की संभावना नहीं है. खासकर ऊपरी असम के कुछ जिले सरकार के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं. यहां के चाय बागानों में कोरोना संक्रमण फैल जाने के कारण स्थिति भयावह बनी हुई है. राज्य सरकार टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट के फार्मूले पर चल रही है. आज भी राज्य में रोजाना एक लाख से अधिक टेस्टिंग हो रही है. वहीं दूसरी ओर वैक्सीनेशन का कार्यक्रम भी चल रहा है. हालांकि वैक्सीन की सप्लाई शॉर्ट होने के कारण कई टीकाकरण केंद्रों को बंद कर देना पड़ा है. सरकारी सूत्रों की माने तो जुलाई के दूसरे सप्ताह तक वैक्सीन की सप्लाई नियमित हो जाएगी. दूसरी ओर जहां तक आम जनता का सवाल है तो वह लगातार जारी कर्फ्यू और कोरोना संबंधी प्रतिबंधों से उकता- सी गई है. वह चाहती है कि जिंदगी एक बार फिर पुराने ढर्रे पर लौट आएं.