फॉलो करें

आज छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते सूर्यदेव को दिया गया पहला अर्घ्य

48 Views
शंकर देव नगर, होजाई, ७ नवंबर, २०२४-
छठ पूजा एक त्यौहार नहीं बल्कि लोगों का इस पर्व से एक गहरी आस्था और भावनाएं जुड़ी हुई हैं। पूरे साल छठ पूजा का इंतजार लोग बड़ी बेसब्री के साथ करते हैं। एक यही वो मौका होता है जब पूरा परिवार एक साथ आता है। इस त्यौहार को मनाने के लिए सालभर दूर रहने वाले परिवार के अन्य सदस्य भी अपने घर आते हैं। एक छठ पूजा ही है जिसमें ढलते सूर्य की उपासना की जाती है। आज यानी गुरुवार को छठ का तीसरा दिन है। आज ही छठ पूजा का पहला अर्घ्य दिया गया। छठ के तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है। आज व्रती महिलाएं नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हुई पानी में खड़े होकर प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य दिए और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना किया।
होजाई जिले के शंकरदेव नगर, होजाई नतून बाजार, होजाई शिवबाड़ी, काकी, खरीखाना, सिलीगुड़ी बस्ती, अम्तोला, मिलिकबस्ती, लंका, लुमडिंग और भी भिन्न भिन्न श्रेत्र में छठ पूजा बड़ी ही श्रद्धा पूर्वक मनाया गया । हिन्दू धर्म में छठ महापर्व सूर्य उपासना का सबसे बड़ा त्योहार होता है । इस पर्व में भगवान सूर्य के साथ छठी माई की पूजा-उपासना विधि-विधान के साथ की जाती है । ऐसे में होजाई के नतून बाजार में हजारों के संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और छठ पूजा की संध्या अर्घ्य की दर्शन किए और छठी मैया को प्रणाम कर आशीर्वाद मांगा ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल