फॉलो करें

आज बरपेटा में भी अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस का पालन किया गया

65 Views
बरपेटा माधव चौधरी महाविद्यलय के प्रेक्षागह में उपायुक्त तेज प्रसाद भुसाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इसका शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर उपायुक्त महोदय ने किया। योगदिवस पर उपस्थिय योग प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि योग से मन और शरीर दोनो स्वास्थय रहता है। प्राचीन भारत से अनवरत यह ब्रत अब हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से विश्व स्तर पर स्वीकृत की गई है। योग दिवस का संचालक जनसंपर्क अधिकारी विकास शर्मा ने किया। जिसमे अतिरिक्त उपायुक्त नवजित पाठक व लखिमी नवोमा, योगाचार्य मिश्र ने भाग लिया। योगाचार्य मिश्र ने सभी को योगाभ्यास  करवाया। क्रीडा विभाग के योगप्रशिक्षक रूपम ओझा और रविमणी दास ने भी सहयोग किया । सम्पूर्ण कोविड प्रोटोकांल मान कर यह दिवस पालन किया गया। सभी विभाग के अधिकारी के अलावा स्थानीय नागरिको ने भी भाग लिया। शिक्षा विभाग के तरफ से कक्षा नौवीं और दसवी के विद्यार्थियों के बीच योगाभ्यास की भूमिका – पर अनलाइन रचना लिखने की प्रतियोगिता हुर्इ।जिला के सभी प्रखंडो मे योग दिवस का पालन किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल