47 Views
कोकराझार, 10 फ़रवरी। कोकराझार जिले के कोकराझार मे बिपिएफ के नेतृत्व मे ओर फकीराग्राम मे फकीराग्राम ब्लॉक बिपिएफ के नेतृत्व मे आज 22 वा बोडोलैंड समझौता (चुकती ) दिवस मनाया गया कोकराझार मे हुवे इस कार्यक्रम मे बिपिएफ के चीफ एव बिटिसी के पूर्व चीफ हंग्रामा मोहिलारी उपस्थित थे। जबकि यहां पत्रकारो के साथ हुवे एक साक्षतकार मे हंग्रामा मोहिलारी नें काहा की बोडोलैंड समझौता दिवस के कारण की प्रमोद बोड़ो आज गदी मे बैठ पाए है। वही कहे की आज बिटिसी के 40 समष्ठी मे बिपिएफ ब्लॉक समिति के नेतृत्व मे 22 वा बोडोलैंड समझौता (चुकती ) दिवस मनाया जा रहा है वही कहे की आने वाले लोकसभा चुनाव मे बिटिसी के दोनों लोकसभा समष्ठी से बिपिएफ जीतेगा।
वही आज सुबह बिटिसी सचिवालय के बोडोफा उपेंद्र नाथ ब्राम्हो के प्रतिमूर्ति पर श्रधांजलि ज्ञापन किये हंगामा मोहिलारी इसके बाद देवरगांव सहित सहीद समाधि स्थल मे तिरंगा फहराया गया। इसके बाद सहीद के समाधी पर हंगामा मोहिलारी नें श्रद्धांजलि ज्ञापन किये। वही आज फकीराग्राम ब्लॉक बिपिएफ के नेतृत्व मे 22 वा बोडोलैंड समझौता (चुकती ) दिवस मनाया यहां फकीराग्राम बिपिएफ ब्लॉक समिति के अध्यक्ष इज़मूल हक, सचिव पुल्केस राय सहित बिपिएफ के नेता कर्मी उपस्थित थे।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार