आदित्य ठाकरे फैन्स क्लब (उत्तर पूर्व) के एक बर्ष पूरे

0
656
आदित्य ठाकरे फैन्स क्लब (उत्तर पूर्व) के एक बर्ष पूरे

युवा सेनाप्रमुख तथा शिवसेना के ऊर्जावान राष्ट्रीय नेतृत्व आदित्यसाहेब ठाकरेजी को अनुकरण करते हुए पिछले साल १२ जनवरी, २०२० को स्वामी विवेकानंद के जन्मतिथि पर शिवसैनिकों द्वारा बनाई गई “आदित्य ठाकरे फैन्स क्लब (उत्तर पूर्व)” नामक युवा संगठन का एक बर्ष पूरा हो चुका है। स्वामी विवेकानंदजी के आदर्शों पर चलकर युवाशक्ति को राष्ट्रशक्ति तथा स्वाभिमानी बनाना इसका मुख्य लक्ष्य है।

संगठन के संस्थापक समिति मे संजित देवनाथ, गौतम तालुकदार, संजय अधिकारी, रानू दत्ता, सोनाली दें, एडवोकेट दिवाकर भट्टाचार्य, बिश्वजित आचार्य, दीपम देवनाथ, बिशाल मालाकार, शिवली शर्मा, सुहेलि दास, पियाली दे, प्रियंका दास, अभिजीत शर्मा मजूमदार आदि शिवसैनिक शामिल हैं।
शिवसेना राष्ट्रीय समिति की तरफ से उपनेता विजय कदमजी, राष्ट्रीय सचिव सूरज चवनजी, राष्ट्रीय संगठक अशोक तिवारीजी, युवसेना राष्ट्रीय उपसचिव धरम मिश्राजी को संगठन के मार्गदर्शक मंडली मे रखा गया है।

संस्था के संस्थापक तथा समन्वयक संजित देवनाथ के नेतृत्व में बराकघाटी तथा पूर्वोत्तर राज्यों के प्रत्येक क्षेत्र में शिवसेना के प्रसार व प्रचार हेतु सभी शिवसैनिकों को एकजुट करके महिला सुरक्षा, वृक्षारोपण, स्वास्थ-सेवा, शिक्षा आदि सामाजिक कार्यों में सफलतापूर्वक काम किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप युवाओं में शिवसेना के प्रति लगाव दिन व दिन बढ़ रहा है। इसके अलावा भविष्य में और तेजी से कार्य को आगे बढ़ाने की भी पहल हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here