123 Views
आनंदी निवास में राणी सती दादी का विशेष मंगलपाठ भजन कीर्तन के साथ किया गया। आरज़ू अग्रवाल ने सभी 13 महिलाओं को तिलक लगाकर तथा मोली बांधकर सम्मानित किया। आनंदी देवी कनोई ने सभी महिलाओं को साङियां भेंट की तथा आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया तथा वात्सल्य जलपान कराया गया। आनंदी देवी कनोई पांच दशकों से राणी सती दादी का भजन कीर्तन एवं अन्य कार्यक्रम करने के साथ साथ अपनी राइस मिल में हनुमान जयंती पर महाप्रसाद आयोजन करने तथा अपने घर में गणगौर पूजन करने की परंपरा जारी रखी है। अब श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट द्वारा मेहरपुर में राणी सती दादी का भव्य मन्दिर बन जाने से सभी कार्यक्रम वही किया जा रहा है। पहले भी कार्यक्रम काफी किए गए लेकिन अब सभी सुविधा उपलब्ध है।