97 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 17 मई : तिनसुकिया जिले के दुमदुमा शहर के पास दियामूली चाय बागान के मॉडल स्कूल में आज तिनसुकिया के नागरिक प्रतिरक्षा विभाग के सौजन्य से प्राकृतिक आपदा शमन उपायों पर एक जागरूक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य नाजरियस किंदु ने किया। प्रशिक्षण का संचालन नागरिक सुरक्षा विभाग के तिनसुकिया के प्रभारी उप नियंत्रक रूपांत सोनवाल तथा प्रशिक्षक मानवज्योति पांगिंग, रूपमज्योति तालुकदार, भृगुराज सिन्हा उपस्थित रहकर छात्र-छात्राओं को प्राकृतिक आपदा से निपटने का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदा शमन, मुकाबला और प्रबंधन पर समुचित ज्ञान प्रदान किया गया । उन्होंने आपदा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, बचाव कार्यों आदि पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा विभाग के उप मुख्य संरक्षक मनोरंजन मोरान भी उपस्थित रहकर कार्यक्रम का पर्यवेक्षण किया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के बाद सहायक शिक्षक मृदुल गोगोई ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।