197 Views
अभी दिनांक 18 जून 2023 रविवार को हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में आपातकाल का जिक्र करते हुए आपबीती सुनाई थी कि कैसे इंदिरा गांधी ने 25 जून को देश पर आपातकाल ठोक दिया था लाखों लोगों को जेल में ठूंस दिया गया देश के लिए गिरफ्तारी देने वाले सभी देशभक्तों पर भारी अत्याचार किया गया अनेक प्रकार की अमानवीय यातनाएं दी गई आपातकाल के समय हुये अत्याचारों का वर्णन करते हुए आपने कहा कि “आज भी हमारी आत्मा आपातकाल के अत्याचारों से कांप जाती है” लाखों लोगों ने इमरजेंसी का विरोध करते हुए सत्याग्रह किया जेलों में कठोर यातनाएं सही उनके त्याग और बलिदान से ही आपातकाल हटा तथा देश मैं पुन: लोकतंत्र की स्थापना हुई मोदी जी ने कहा कि “मैं उन सभी लोकतंत्र सेनानियों को नमन करता हूं तथा उनका सम्मान करता हूँ।”
माननीय मोदी जी आपने आपातकाल का वर्णन किया आपातकाल में जो सेनानी जेल गए उनमें से 80% लोग भगवान को प्यारे हो गए अब 20 पर्सेंट सेनानी ही बचे हैं वो भी हैरान है,परेशान हैं कई प्रांतों में जहाँ भाजपा सरकार है वहाँ सम्मान के साथ स्वास्थ्य व मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु पेंशन मिल रही है लेकिन कई प्रांतों में आर्थिक हालात खराब होते हुए भी उनके हालात को अनदेखा किया जा रहा है।
आज पूरा देश आजादी का “अमृत महोत्सव” मना रहा है अतः आजादी के इस अमृत महोत्सव के अवसर पर आपातकाल 1975-77 के आंदोलन कर्ताओं के संगठन के माध्यम से पूरे देश के लोकतंत्र सेनानियों को राष्ट्रीय स्तर पर स्वतंत्रता संग्राम अधिनियम 1972-80 के तहत इस इन सभी आपातकालीन आंदोलन कर्ताओं को जो सुविधाएं इस अधिनियम के तहत स्वतंत्रता सेनानियों को मिल रही हैं वहीं सम्मान व पेंशन निधि सभी लोकतंत्र सेनानी बंधुओं को भी दिलाने के कृपा करें। जय लोकतंत्र जय श्री राम
तनसुख राठी लोकतंत्र सेनानी गुवाहाटी