101 Views
गुवाहाटी, 21 जून। राज्य के अन्य हिस्सों की तरह आज गुवाहाटी के नारायण नगर स्थित आलोक भवन के संघ साधक मधुकर लिमये सभागार में 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इसमें प्रशिक्षक के रूप में प्रतिभा तेरांग्पी शामिल हुई। उन्होंने योग की विभिन्न मुद्राओं को वहां उपस्थित लोगों को अभ्यास कराया। साथ ही योग से शरीर को होने वाले लाभ पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुनिल मोहंती, गुवाहाटी महानगर के संघचालक गुरु प्रसाद मेधी, आर्य नगर के कार्यवाह राजू गुप्ता के साथ ही काफी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद थे।
ज्ञात हो कि आलोक भवन में बीते गुरुवार को हिन्दू साम्राज्य दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया था। जिसमें काफी संख्या में स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया था। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय इतिहास संकलन समिति के उत्तर असम प्रांत के प्रचार प्रमुख निपेन सैकिया ने हिस्सा लेते हुए अपना बौद्धिक रखा। साथ ही भारत के इतिहास पर प्रकाश डाला।