दुमदुमा प्रेरणा भारती 15 सितम्बर :– अखिल असम आदिवासी छात्र संस्था के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के विधायकों के आवास का घेराव किया । आसा तिनसुकिया जिला एवं आंचलिक समिति ने आज दुमदुमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रूपेश ग्वाला के आवास का घेराव किया और उन्होंने नो ,एसटी ,नो रेस्ट, हमें जमीन का पट्टा मिलना चाहिए, जाति प्रमाण पत्र जारी करना चाहिए आदि नारे लगाए ।आसा ने छः जनगोष्ठि के साथ आदिवासियों को छठी अनुसूचित जनजातिकरन के मर्यादा करने, संविधान 125 न संशोधन विधेयक 2019 के अनुसार आदिवासीयों को स्वायत्त शासित परिषद प्रदान करना , असम भूमि अधिग्रहण कानून 1996 के 10 वें अध्याय के अनुसार आदिवासीयों को भूमि पट्टा प्रदान करना , असम में रह रहे आदिवासी अपनी जाति या उपजाति के नाम से जातिगत प्रमाण पत्र प्रदान करना आदि मांगों की । तिनसुकिया जिला समिति के लेटर पैड पर विधायक रूपेश ग्वाला के हाथ में असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमन्त विश्व शर्मा को एक स्मारक पत्र प्रेरक किया ।
