33 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 2 सितंबर :– तिनसुकिया जिला के दुमदुमा में स्मार्ट मीटर की अनियमितता , बिजली के बिल मे इजाफा तथा विद्युत शुल्क के बढ़ाए जाने के विरोध में दुमदुमा आंचलिक छात्र संस्था (आसू) ने विद्युत विभाग और असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (ए पी डी सी एल) की शव यात्रा निकाली ।दुमदुमा नगर खेल मैदान से नगर का परिभ्रमण करते हुए विद्युत विभाग के निकाली शव यात्रा बिजली विभाग के दुमदुमा संमंडल कार्यालय पहुंचकर पुरजोर विरोध किया। विद्युत प्रमंडल कार्यालय के सामने पुतला का शव जलाकर सरकार से स्मार्ट मीटर हटाए जाने की मांग की। छात्र नेता ने जनता के समस्या के प्रति सम्मान जताते हुए कहा कि अगर असम सरकार ने स्मार्ट मीटर बंद करने के लिए तत्काल कार्रवाई नहीं की तो और अधिक तीव्र लोकतांत्रिक आंदोलन शुरु किए जाने की चेतावनी दी। उल्लेखनीय है कि स्मार्ट मीटर के विरोध में इससे पूर्व दुमदुमा काकोपथार ब्लॉक कांग्रेस पार्टी एवं अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी बिजली विभाग कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया था। स्मार्ट मीटर जिले में जगह जगह स्मार्ट मीटर का विरोध प्रदर्शन हो रहा है ।