46 Views
इचाबिल चाय बागान निवासी बाबुल नारायण कानू और श्रीमती उर्मिला कानू के सुपुत्र बरुण कानू जो वर्तमान में आइआइटी बाम्बे में पीएचडी कर रहे हैं। वे आगामी 21 से 24 जून तक ग्रीस देशके चानिया में होनेवाला सस्टेनेबल सालिड वेस्ट मैनेजमेंट पर दसवां इन्टरनैशनल कान्फ्रेंस में भाग लेकर अपना रिसर्च वर्क प्रेजेंटेशन के लिए 19 जून को मुम्बई से ग्रीस के लिए रवाना हो रहे हैं।