फॉलो करें

इंफाल में हिंदी भाषी व्यापारियों द्वारा महामारी में सेवा कार्य जारी

47 Views
मणिपुर राज्य के इम्फाल में बाजार कम्युनिटी (हिंदीभाषियों) के द्वारा यहां स्थित *मारवाड़ी धर्मशाला में २६ कोविड केयर सेन्टर व सरकारी अस्पतालों के कोविद मरीजों के हेतू मिलन इंटरप्राइज के बीजू सेठी जी के नेतृत्व में प्रतिदिन २००० खाने के पैकेट व पानी की बोतल निःशुल्क दिया जा रहा है। यह मानवीय सेवा दिनांक २७ मई से शुरू हुई थी जो अब तक चल रही है।
20 जून को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व मणिपुर प्रदेश के प्रभारी संबित पात्रा जी भी इस पुनीत व मानवीय सेवा को देखने के लिये आए और अपना अभार प्रकट करते हुए कारसेवा भी किया। इससे पहले स्वयं मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह जी भी इस कार्य को देखने आए थे और इस सेवा कार्य के लिये उन्होंने अभार प्रकट करते हुए इसे सतत करते रहने का आग्रह भी किया। इस कार्यक्रम में प्रदीप मद्धेशिया इम्फाल ने सेवा कार्य किया, साथ में संबित पात्रा जी भी सेवा कार्य में सहयोग प्रदान करते हुए दिखाई पड़े। भाजपा मणिपुर प्रदेश उपाध्यक्ष आर के समरजीत ने भी इस सेवा कार्य का निरीक्षण कर अपना अभार प्रकट किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल