फॉलो करें

इटली जा रहे प्रवासियों की 2 नावें डूबीं, 10 के शव मिले, 30 लापता, समुद्री तूफान में फंसने से हुआ हादसा

210 Views

लैम्पेडुसा. इटली के लैम्पेडुसा आईलैंड के पास प्रवासियों की 2 नावें डूब गईं. इसमें 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 30 लोग लापता है. मरने वालों में एक महिला और उसकी एक साल की बच्ची भी शामिल है. इटली ने बताया कि उन्हें आइवोरी कोस्ट से दोनों के शव मिले हैं.

इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन माइग्रेशन की रिपोर्ट के मुताबिक हादसा नावों के समुद्री तूफान में फंसने से हुआ. दोनों नावें गुरुवार को ट्यूनिशिया के फैक्स पोर्ट से रवाना हुई थीं. वहीं, ट्यूनिशिया ने बताया है कि उन्हें फैक्स बीच से भी 10 प्रवासियों के शव मिले हैं.

समुद्री पहाडिय़ों में फंसे प्रवासियों का रेस्क्यू

इटली के कोस्टगार्ड लापता प्रवासियों की खोज कर रहे हैं. वहीं, कोस्टगार्ड ने रविवार को लैम्पेडुसा में पहाड़ी इलाकों में फंसे 20 प्रवासियों को भी बचाया. इनका रेस्क्यू हेलिकॉप्टर से किया गया. वो यहां 48 घंटों से फंसे हुए थे. समुद्री की तेज हवा से उनकी नाव पहाडिय़ों के बीच फंस गई थी. इटली की पेट्रोल बोट्स ने हाल ही के दिनों में 2000 प्रवासियों की जान बचाई है.इटली के गृह मंत्रालय के मुताबिक इस साल अब तक वहां 92 हजार प्रवासी पहुंच चुके हैं. ये आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले दोगुना है.

ट्यूनिशिया में जुलाई तक 901 लोगों के शव बरामद

उत्तरी अफ्रीका से अपने देश छोड़कर यूरोप जाने वाले लोगों की संख्या में इस साल काफी इजाफा हुआ है. लोग अपनी जान जोखिम में डालकर गैरकानूनी तरीकों से नावों के सहारे यात्रा कर रहे हैं. देश के गृह मंत्री ने जुलाई में कहा था कि ट्यूनीशियाई तट रक्षक ने इस साल 1 जनवरी से 20 जुलाई तक अपने तट से डूबे हुए प्रवासियों के 901 शव बरामद किए हैं.
प्रवासियों को गैर कानूनी तरीकों से यूरोप जाने से रोकने के लिए 16 जुलाई को, ट्यूनीशिया और ईयू ने एक समझौता किया. इसके तहत लोगों की जान जोखिम में डालकर उन्हें यूरोप भेजने वाले मानव तस्करों को काबू किया जाएगा. साथ ही सीमाओं पर भी सख्त पहरेदारी होगी.

यूरोप जाने की होड़ में पाकिस्तान के 300 लोगों की मौत

ग्रीस के पास गत 14 जून को नाव डूबने की घटना में पाकिस्तान के 300 लोगों की मौत हुई थी. पाकिस्तान की लोकल मीडिया ने ये जानकारी दी थी. पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट डॉन के मुताबिक नाव में पाकिस्तान के 400, मिस्र के 200, सीरिया के 150 लोग सवार थे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने हादसे के बाद मानव तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी. इसके बाद पाकिस्तान ने 9 मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन पर गैर-कानूनी तरीकों से पाकिस्तान के लोगों को यूरोप पहुंचाने की कोशिश करने के आरोप हैं.

पाकिस्तान के लोगों को जानबूझकर नाव के नीचे वाले हिस्से में भेजा

रिपोर्ट के मुताबिक बोट में 400 से 750 लोग मौजूद थे. इनमें 200 से ज्यादा पाकिस्तान के थे. हादसे के बाद 78 लोगों के शव बरामद किए गए, जबकि 500 लोग लापता बताए गए थे. वहीं, द गार्जियन ने हादसे में जिंदा बचे लोगों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान के लोगों को जानबूझकर नाव के नीचे वाले इलाके डॉक में भेजा गया, जहां बचने की संभावना न के बराबर होती है. बोट में मौजूद लोगों ने ऐसा जानबूझकर किया.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल