14 Views
इन्नर व्हिल कल्ब ने दास कॉलोनी, सिलचर में स्थित मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्तियों की देखभाल करने वाले एक गैर सरकारी संगठन एरा अमादर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीब डे ने शिविर में रहने वाले लोगों की जांच की। यह क्लब का एक स्थायी प्रोजेक्ट है और क्लब की ओर से उस शिविर में रहने वाले लोगों का नियमित रूप से इलाज किया जाएगा और उन्हें दवाइयां दी जाएंगी। वर्तमान अध्यक्ष मधुमिता पॉल, सचिव मधुपर्णा बसाक, संयुक्त सचिव अंकिता घोष, कोषाध्यक्ष मौमिता गुप्ता, आईएसओ सम्पा बनिक आदि उपस्थित थे।
अध्यक्ष मधुमीता पाल ने डा राजीव दे का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि इन्नर व्हिल कल्ब हमारे समाज के सभी बच्चों के साथ हमेशा काम करता रहेगा जिन्हें किसी भी तरह हमारी जरूरत है।